फेक न्यूज चलाने वाले यूटबर पे करवाई करने के लिए शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की टीम पहुची एस एसपी आफिस
धीरज ।
एससपीने दिया करवाई का भरोसा।
गया। बुधवार को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड को बदनाम कर रहे एक यूट्यूब चेनल पर करवाई करे प्रशासन इसके लिए आज गया एस एससपी कार्यलय में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने बुधवार को एस एस पी से मिलकर सुशील शर्मा, पिता अजय शर्मा इमामगंज के द्वारा यूटूयुब के माध्यम से झूठा प्रचार प्रसार करके एक प्रतिष्ठित संस्था जो कि विगत लगातार 2010 से समाजहित में कार्य कर रहा है , पर संगठन के प्रति अनगर्ल आरोप लगाकर संगठन का चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके कारणवस समाज में अविश्वास का माहौल उत्पन्न हो सकता है। जो समाजहित में काफी निराशाजनक के प्रतीक माना जाएगा। भारत देश के प्रतिष्ठित रक्तदान सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के बदनाम करके अपनी ओरअपनी यूट्यूब चैनल की पब्लिसिटी बढ़ाना चाहता है बिना तथ्य के इस विषय को कानूनी प्रक्रिया में लाकर सुशील शर्मा पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की संबंध में।*
इस विषय में कहना है कि सुशील शर्मा, पिता अजय शर्मा उर्फ अजय मिस्त्री, ग्राम पथरा,पो+ थाना – इमामगंज, गया बिहार का यह लड़का यूट्यूब चैनल बनाया है। उसका नाम यूट्यूब SACH BIHAR 24*7 है। इसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के नाम से लेकर खून के कालाबाजारी में नाम लिया जो की वीडियो में दिख रहा है लेकिन मरीज के परिवार वाले का कहना है कि पैसा का डिमांड शराफत फाउंडेशन के द्वारा किया गया है लेकिन सुशील शर्मा SACH BIHAR 24*7 अपना पब्लिसिटी बटोरने के चक्कर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का नाम लिया है वीडियो में जो शेयर भी किया गया है। पब्लिक के बीच जो बिना तथ्य और सबूत का निराधार आरोप के साथ शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड को जोड़ दिया है जो पूरी तरह बेबुनियाद है।मरीज के परिवार के द्वारा शराफत फाउंडेशन पर जांच बैठाया जाए और जो बिना सबूत के शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का नाम बदनाम करने की कोशिश की है उसे कानूनी प्रक्रिया में लाकर आरोप सिद्ध करें नहीं तो सार्वजनिक तौर पर आकर माफी मांगे।