एनएच-20 से सप्तर्षि डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार तक होगा सड़क निर्माण,एमएलसी अशोक यादव
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के अमावां मोड़ स्थित सप्तर्षि डिग्री कॉलेज का निरीक्षण एमएलसी नवादा अशोक कुमार यादव द्वारा किया गया।इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी व प्रतिनिधि संजय कुमार और प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव भी मौजूद रहे।एमएलसी के आगमन पर सप्तर्षि डिग्री कॉलेज में आनंददेव पाण्डेय की अध्यक्षता में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एमएलसी अशोक कुमार यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र में सप्तर्षि डिग्री कॉलेज एकमात्र डिग्री कॉलेज है।जहां पूरे अनुमण्डल के अलावे दूर-दराज के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।साथ ही कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज मुझे कॉलेज आकर काफी अच्छा लगा।कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध है।इसके लिए कॉलेज के सचिव अर्जुन चंचल,प्राचार्य दिनेश कुमार व कोषाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा के अलावे अन्य सहयोगी लोगों को धन्यवाद दिया।इस दौरान एमएलसी ने घोषणा किया कि मुख्य सड़क से कॉलेज के मुख्य द्वार तक 16 फीट तक का सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा।वहीं जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी ने कही कि रजौली अनुमण्डल में डिग्री कॉलेज होने से छात्रों को तो सुविधा मिली ही है।साथ ही वैसे छात्राओं एवं उनके परिजनों को भी काफी सहूलियत मिली है,जिन्हें नवादा मुख्यालय जाकर अपनी डिग्री की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी।वहीं प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं के और भी सुख-सुविधाओं व विकास के लिए वे कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़े रहेंगे।बताते चलें कि सप्तर्षि डिग्री कॉलेज की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी।जिसके बाद छात्र-छात्राओं को डिग्री की पढ़ाई हेतु नवादा न जाकर रजौली में ही रहकर करने का अवसर प्राप्त हुआ है।हालांकि सड़क नहीं रहने से कॉलेज आनेवाले छात्र-छात्राओं को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।कॉलेज निर्माण से लेकर अबतक एकमात्र जनप्रतिनिधि एमएलसी अशोक कुमार यादव व उनके सहयोगी हैं,जिन्होंने कॉलेज के विकास हेतु सड़क निर्माण की बात कही है।इस मौके पर समाजसेवी नंदकिशोर यादव के अलावे दर्जनों गणमान्य नेतागण एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।