रोको रोको अभियान के तहत गया पुलिस ने दो चोरी के मोटर साइकल के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार
मनोज कुमार ।
बिहार के गया ज़िले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशा सिंह मोड़ के समीप स्थानीय रामपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रामपुर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा आशा सिंह मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में चोरी की दो बाइक के साथ तीन आरोपी समेत एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है।
चोरी की दो अलग-अलग स्पीड बाइक एक प्लसर तो दूसरा एफजेड ब्लैक बाइक के साथ पकड़े गए अपराधियों में अभिषेक कुमार उर्फ गोलू पिता शत्रुघ्न शर्मा ग्राम सदीपुर डिहरी थाना ओबरा ज़िला औरंगाबाद, सोनल कुमार उर्फ भुन पिता पप्पू शर्मा ओबरा डिहरी थाना,संतन कुमार पिता नवलेश शर्मा ग्राम खैरा मोहन थाना गोह ज़िला औरंगाबाद समेत बंचन कुमार पिता जितेंद्र शर्मा ग्राम खैरामोहन थाना गोह ज़िला औरंगाबाद शामिल हैं।
सिटी हिमांशु ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में अपराधियों के साथ पकड़े गए बाइक पटना ज़िले के परसा से चोरी की गई थी। उक्त मामले में परसा थाने 119/23 एवं 138/23 केस दर्ज हैंसिटी एसपी हिमांशु ने बताया रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत टीम में शामिल रामपुर थाना के दीपक प्रसाद, राजीव कुमार, सुशील कुमार, पूजा कुमारी चालक सह सिपाही पप्पू राय पुरस्कृत किए जाएंगे। सिटी एसपी ने बताया जनवरी से अब तक रामपुर थाना के थाना अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में रामपुर पुलिस टीम ने ज़िले में सबसे ज्यादा अब तक चोरी गई 68 बाइक की बरामदगी की है।