अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद ने बिक्रमगंज में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
चंद्रमोहन चौधरी ।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिक्रमगंज शहर में मुख्य सड़क के दोनों किनारे लाइलाज बन चुकी अतिक्रमण की समस्या के खिलाफ शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाओ अभियान गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल ने किया। इस अभियान में नगर परिषद के अधिकारियों की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। जिस क्रम में तेंदुनी चौक के आसपास से लेकर सासाराम रोड़ में मुख्य सड़क के दोनों किनारे ठेले-खोमचे लगाकर अतिक्रमण करनेवाले फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा लगाए गए झोपड़ी, गुमटी आदि हटाया गया। सड़क किनारे स्थित अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमित करनेवाले दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाई की गयी और प्रशासन ने आगे से अवैध कब्जा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटवाया अतिक्रमण
नगर परिषद सड़क किनारे भारी संख्या में लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके दुकानें लगाई थी। जिसको हटाने के लिए लोगों को एसडीओ ने माइक से एनाउंस कराकर समय दिया था। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने दुकानें और गुमटियां नहीं हटाई। फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जे को खाली नहीं किये जाने पर शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे।
अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान
एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि तेंदुनी चौक से सासाराम रोड, आरा रोड़ सहित सभी पथों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों साथ ही सड़क पर लगे ठेला और दुकानों को हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। उन्होनें बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाएगा। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।