मजदूर का शव रखकर परिजनों ने दिया धरना, मुआवजे की मांग
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर सोमवार को मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं परिजन मुवावजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। हांलांकि डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और डीएसपी बिनीता सिन्हा ने मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन के साथ लोगों को समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन परिजनों की मांग है कि मृतक के पत्नी को स्थाई नौकरी एवं 25 लाख रुपए मुआवजा राशि दिया जाए। घटना के बारे में बता दें कि 10 दिन पूर्व सीमेंट फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 3 मजदूर आग से झुलस गए थे। जिसमे एक मजदूर की मौत तत्काल हो गई थी तो वहीं दूसरे मजदूर की मौत कल रात पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि एक मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। कल रात जब मृतक अशोक पासवान का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है जिनकी माली स्थिति दयनीय है। स्थानीय लोगों की मांग है की रोहतास डीएम घटना स्थल पर पहुंचे और इनकी मांगो को पूरा करें। साथ हीं एक नियम बनाए की कभी किसी मजदूर के साथ दुर्घटना होती है तो निश्चित राशि प्रदान की जाएगी। धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि अगर शाम तक निदान नहीं होता है तो सड़क जाम किया जायेगा।