पोल-खोल अभियान के तहत जदयू ने निकाला मशाल जुलूस

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज में नगर के शहीद चौक से रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्फ ललन सिंह के आह्वान पर पोल खोल अभियान के तहत बिक्रमगंज जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सजय वर्मा और नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। नगर के शहीद चौक से लेकर तेन्दुनी चौक तक मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने तेंदुनी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को उखाड़ फेंकने को लेकर पार्टी नेतृत्व ने शंखनाद कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाने को कहा है। वहीं नगर अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित विरोधी है, जो जाति आधारित गणना का विरोध कर साबित किया है। गणना का विरोध कर केंद्र की सरकार ने अपनी दोहरी नीति को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे गणना को रुकवाने के लिए पहले तो हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवाई। इसे रोकने के लिए हलफनामा दायर किया कि यह बिहार सरकार के द्वारा नहीं कराया जा सकता। जबकि जो जाति आधारित गणना हो रही है, वह जाति गणना सर्वे है। जिसका अधिकार बिहार सरकार को है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। एक-एक कार्यकर्ताओं को अपना बूथ जितने को कहा गया है। इसके लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं। कार्यक्रम में जिला महासचिव विजय कुमार चौधरी, नगर अध्यक्ष इरशाद खान, जिला उपाध्यक्ष हसनैन खां, नगर उपाध्यक्ष अहसान खान, जिला सचिव सुरेश चौधरी, जिला सचिव रामेश्वर चौधरी, नगर उपाध्यक्ष मो. मुमताज, आनंद रजक, अनिल कुमार, राजेश सोनकर, जिला सचिव अभिषेक पटेल, सभाचंद चौधरी, बिपिन बिहारी सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

You may have missed