विवेकानंद वि आई पी एफ इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के स्वीकृति आदेश से ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा विवेकानंद भी.आई.पी.एफ़ इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन, विगनानिका नगर औरंगाबाद के सभागार में किया गया l संवाद कार्यक्रम का उदघाटन ठिठोली संस्था के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद “जुगनू” ,नगर पार्षद नाज़नी प्रवीण, विवेकानंद भी.आई.पी.एफ़ इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. संभु सरण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया l युवा संवाद को संबोधित करते हुए नगर पार्षद नाज़नी प्रवीण, ठिठोली संस्थाध्यक्ष मुमताज़ अहमद “जुगनू” ने अमृत काल के पंच प्रण, विकसित भारत का लक्ष, गुलामी के हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता- एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला I युवा संवाद के मुख्य प्रेरक विवेकानंद भी.आई.पी.एफ़ इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. संभु सरण सिंह एवं ऑक्सफोर्ड इंग्लिश क्लासेज़ के निदेशक नूर आलम सिद्दीकी ने युवाओं को आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत काल के पंच प्रण पर प्रकाश डालते हुए युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बने और युवाओं से कहा की हमें विकसित भारत के लक्ष को पाने व गुलामी के हर सोंच से मुक्ति पाने के लिए आपसी भाईचारा, एकता, और हमें सही और सच्चे नागरिक होने का परिचय देना होगा I शिक्षा एक ज़िंदगी के लिए सफलता की कुंजी है इसे अपनाना होगा I युवा संवाद को नाईलेट एनसीपीयूएल की कंप्यूटर शिक्षक खुशबु कुमारी, सैफ अली हशमत, संगीता कुमारी, एस.एम. नसीम अहमद, संजीव कुमार (प्रिंसिपल) डॉ. रंजय कुमार सिंह (प्रिंसिपल) कॉलेज, रामचंद्र सरण (H.O.D)D.Eld, आदि ने संबोधित किया I कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑक्सफोर्ड इंग्लिश क्लासेज़ के निदेशक नूर आलम सिद्दीकी ने किया .आगत अतिथिओं का स्वागत विवेकानंद भी.आई.पी.एफ़ इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन की छात्राओं ने किया .