गया में घंटो बारिश होने से गयावासियों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया में घंटो बारिश होने से गयाबासियो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है . वहीं दूसरी तरफ बारिश होने पर नाली की पानी सड़कों पर बह रहा है . कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति देखने को मिला है . ऐसे तो नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन गया को स्वच्छ बनाने को लेकर हर संभव प्रयास में जुटे हैं . कई स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है . तो कई स्थानों पर लगी कचरा की ढेर को हटाने का कार्य जारी है . वही बारिश होने से किसान काफी राहत महसूस कर रहा है . जब संवाददाता ने गया जंक्शन पर पहुंचकर लोगों की राय जानने का प्रयास किया . उसी क्रम में देखा कि बारिश की रफ्तार तेज होने के बावजूद भी जान को जोखिम में डालते हुए यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए बेताब है. कई यात्री तो पैर फिसलने से प्लेटफार्म पर गिर पड़े. लोगों ने उसे उठाकर प्लेटफार्म पर बैठाया . ऐसे तो कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन कई घंटो के विलंब से चल रही है . जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. संवाददाता यात्रियों से अपील करता है कि जान को जोखिम में डालकर यात्रा न करें . यात्रा के दौरान सावधानी रखें .