क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन नाराज,डॉ. सुनिल ने एएसपी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग

एस के राजीव ।
पटना। औरंगाबाद शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायत से परेशान होकर दिल्ली के पुलिस महानिदेशक रहे पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक(एएसपी) को फोन किया लेकिन एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर वे अपने दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही एएसपी आवास पर पहुंच गए। आवास पहुंचकर निखिल कुमार ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई। उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नही मिलती हैं। एएसपी ने निखिल कुमार को कार्यालय पर आने की सलाह दे दी। एएसपी के बयान को क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं उनके इस बयान के बाद अब क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन बिहार इकाई सेक्रेटरी डॉ. सुनिल कुमार सिंह की नाराजगी निकलकर सामने आ रही है। डॉ. सुनिल ने एएसपी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन ने चेतावनी दी है कि अगर एएसपी ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आंदोलन राज्य से लेकर देश में भी किया जाएगा। सिंह ने कहा कि दिल्ली के पुलिस महानिदेशक रहे पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद से इस तरह का व्यवहार कही से उचीत नही है। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन बिहार इकाई प्रेसिडेंट डॉ. विजय शंकर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन उनके इस बयान पर चुप नहीं बैठेगी और जब तक इस बयान पर माफी नहीं मांग लेती व एएसपी पर कार्यवाही नहीं हो जाती है तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
डॉ. सुनिल कुमार सिंह
क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन
बिहार इकाई सेक्रेटरी
मोबाइल नंबर- 9334157640

You may have missed