डुमरी कटसरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका मीरा रानी की मौत

GAJENDRA SINGH .

शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के डुमरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका मीरा रानी के मृत्यु हो गई है । मृत्यु से मर्माहत है मोर्चा मध्य विद्यालय डुमरी की शिक्षिका मीरा रानी अब नहीं रही हमारे बीच । सहज, सौम्य एवं मृदुभाष्य मीरा रानी अपने पति चर्चित डाकबाबु राम आधार ठाकुर एवं अपने तीन युवा पुत्रों को छोड़कर आज दोउ 2:00 बजे हृदयाघात के कारण हम सभी को छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दी विदित हो कि श्रीमती मीरा रानी कुछ महीनों से लगातार बीमार चल रही थी। शिक्षक न्याय मोर्चा परिवार के एक सच्चे हितैषी के चले जाने से मोर्चा परिवार ही नहीं बल्कि उन्हें जानने वाले सभी शिक्षक मर्माहत एवं आहत है इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को सम्वल दे, धैर्य दे एवं इस दुख से उबरने की शक्ति दे मोर्चा के जिला संयोजक श्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि हम दोनों ने शिक्षक की पारी एक साथ शुरु की थी परंतु आधे सफर में ही उनका सहसा चला जाना दिल को झकझोर दिया है उन्होंने कहा कि मोर्चा ने अपना हितैषी खोया है । उनके निधन पर शोक व्यक्त करनेवालों मे मोर्चा परिवार के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष:- सुरेश सिंह, जिला सचिव:- शिव नंदन, जिला संरक्षक- शंभु कृष्ण सिंह पहाड़पुरी, धीरेन्द्र कुमार, जिला मिडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह, जिला सह संयोजक एवं संयुक्त सचिव:- अलताफ़ हुसैन, कामोद यादव, अरुण कुमार, प्रखंड संरक्षक:- फेकन झा, मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड संयोजक :- नूर मोहम्मद, सचिव:- मुकेश गुप्ता , रंजीत ठाकुर, सीमा कुमारी, स्मृति कुमारी, रंधीर कुमार सिंह, समेत मोर्चा के सभी पदाधिकारियों एवं मोर्चा के समस्त शिक्षक भाई – बहनों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हो तथा उनके आत्मा को शांति मिलें उक्त बातों कि जानकारी मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने दि है।

You may have missed