नशाखोरी से पीड़ित व्यक्ति को डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल,पर्स और मोबाइल चोरी
संतोष कुमार,रजौली
थाना क्षेत्र के अर्चना होटल के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के पास से बुधवार की शाम बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति को डायल 112 की इआरबी 2 टीम ने इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।डायल 112 के कॉन्स्टेबल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 डायल कर एक व्यक्ति के बेहोश होकर जमीन पर गिरे होने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही लगभग पांच मिनट के अंतराल में अर्चना होटल के समीप 112 की टीम पहुंची।होटल के समीप एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में जमीन पर लेटा हुआ था व उसके पास से एक प्लास्टिक के डब्बे में कुछ सामान वगैरह था।बेहोशी स्थिति में रहे युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह चेन्नई से रांची रेलवे स्टेशन तक ट्रेन द्वारा आया था।रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद हजारीबाग जाने वाली बस पर बैठ गया।किन्तु नशे की हालत में वह बरही मोड़ नहीं उतर कर रजौली तक आ गया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रांची से बिहार जा रही एक बस से युवक को समान समेत नीचे उतार दिया गया।युवक अच्छे से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं था।जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ा व हल्का चोटिल हो गया।डायल 112 की टीम द्वारा नशाखोरी में पीड़ित युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि नशाखोरी से पीड़ित व्यक्ति की पहचान बरकट्ठा निवासी सरजू राणा के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है।जिसका इलाज स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से की जा रही है।वहीं डायल 112 की टीम द्वारा पीड़ित युवक के घर में दूरभाष के माध्यम सूचना दी गई है।परिजन के आने तक पीड़ित युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा था।इस मौके पर डायल 112 की टीम में वाहन चालक गौतम सरकार के अलावे महिला कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।