शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में निकली रथ यात्रा पहुंची,शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य सरकार से समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा शिक्षक नियमावली 2023 को निरस्त करने की मांग को लेकर निकली रथ यात्रा सोमवार को सासाराम पहुंची। जहां जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, जग्रनाथ सिंह एवं बब्लू सिंह ने अगुवाई करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहर के कुशवाहा भवन में आयोजित रथ यात्रा सम्मान समारोह सह शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे के मुखिया नियोजित शिक्षकों के विरोधी हैं। एक ही कार्य के लिए शिक्षकों को दो तरह का वेतन दिया जा रहा है। चुनाव से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सत्ता में आते हीं अपना वादा भूल गये। इसलिए जब तक नियोजित शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण लिपिक या किसी अन्य कार्यालय के कर्मियों द्वारा कराया जाना शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा विभाग का ऐसा आदेश शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहा है। अधिकारी दिन प्रति दिन नये-नये आदेश निकालते रहते हैं। जिससे शैक्षणिक माहौल बिगाड़ता है एवं सरकार भी बदनाम होती है। मौके पर रथ के साथ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू यादव, कोषाध्यक्ष अनवर करीम, प्रदेश सचिव जानार्दन सिंह, संजीव कामत सहित विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, संजय कुमार, अनिल त्रिपाठी, जशमुद्दीन अंसारी, मो.कमरान, संतोष कुमार, रवि रंजन, राज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार राम, चंदन कुमार, अजीत तिवारी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।