खरीफ महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन विधायक ने कार्यक्रम का किया सुरुआत

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।शनिवार को शेरघाटी ई-किसान भवन में खरीफ महोत्सव कार्यक्रम ,प्रशिक्षण एवं बीज वितरण का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार बार पंचायत मुखिया राजेश यादव एवम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार भी रखें इस कार्यक्रम में गया से पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार ने तथा कृषि विज्ञान केंद्र आमस के वैज्ञानिक श्री अजीत कुमार ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन साहब ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री दुर्गेश शंकर जी एवं प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया इसके साथ ही साथ कृषि विभाग के सभी समन्वयक ,सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकारों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों के उन्नत बीजों के बारे में किसानों को बताना साथ ही साथ ज्यादा उत्पादन किसानों को कैसे मिले इसके बारे में वैज्ञानिकों ने अपने विचार व्यक्त किए ।इसके साथ ही साथ श्री राजेश अग्रवाल ने किसानों को आत्मा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ उद्यान विभाग के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम कृषि यंत्रीकरण आदि के बारे में भी विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया और बहुत से किसानों ने अपनी समस्याओं को भी पदाधिकारियों के समक्ष रखते हुए उसका निराकरण के बारे में जानकारी दिया।