नीमी के निर्वाचित वर्तमान मुखिया तबस्सुम बेगम पर लगा सरकारी राशी के दुरुपयोग का आरोप
मनोज कुमार ।
गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत नीमी के निर्वाचित वर्तमान मुखिया तबस्सुम बेगम पर बगोदर गांव के अभिमन्यु कुमार व अन्य मुखिया पति अमीर आलम और पंचायत सचिव सुरेंद्र मिश्रा के साथ सांठगांठ कर सरकारी योजनाओं की लाखों रुपए हेराफेरी कर गबन करने का आरोप लगाया है मामले में अभिमन्यु कुमार व गांव के अन्य लोगों ने तीनों जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध फतेहपुर थाना में धोखाधड़ी कर योजनाओं की लाखों रुपए गमन का केस दर्ज कराया है गांव वालों के द्वारा दायर परिवाद पत्र की जांच करने वजीरगंज के एसडीपीओ कुमार वैभव मुखिया तबस्सुम के गांव बगोदर पहुंचे उन्होंने गांव में सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे सड़क निर्माण नाली निर्माण नल जल योजना बीपीएल कार्ड निर्माण और दी जा रही कबीर अंत्येष्टि योजनाओं की राशि अन्य कार्यों का जायजा लिया उन्होंने बारी-बारी से गांव वाले से पूछताछ की गांव वालों ने बताया कि बगोदर गांव जो मुखिया का खुद का गांव है वहां सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण का कार्य आधी अधूरी कर कुल 1200000 रुपए की निकासी कर ली गई है नाली निर्माण पुराने नाली पर ही डालकर बना दी गई है जिससे गंदा पानी का जमाव हो गया है जिससे रोग फैल रही है वह pcc की प्राकृतलित गहराई लंबाई चौड़ाई से नहीं हुआ है गांव वालों ने बताया कि 300 फीट बोरिंग की जगह मात्र 100 फीट की बोरिंग की गई है और लगाए गए पाइप नल घटिया किस्म के होने के कारण नाली का पानी का सप्लाई बाधित है वही कबीर अंत्येष्टि योजना में मृत्यु के उपरांत दी जा रही ₹3000 की राशि के बजाय मात्र ₹15०० ही दी जा रही है यही हाल अन्य जगह पर है मामले में एसडीपीओ कुमार वैभव ने गंभीरता से जांच करते हुए गांव वाले की शिकायत दर्ज कर ली है उन्होंने दोषी पाए जाने पर मुखिया सहित तीनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन दिए हैं।