बिहार की कुर्सी मिलना तो दूर वहां तक पहुंच भी नही सकती भाजपा

संजय वर्मा ।

हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होगा फिलहाल नीतीश सीएम हैं आगे रहेंगे की नही यह तो भविष्य की बात है फिलहाल सीएम पद खाली नहीं है पर इस पद को पाने की लालसा भाजपा की बलबती है सम्राट चौधरी भाजपा के अध्यक्ष बने हैं और वो आक्रामक अंदाज़ में सरकार पर प्रहार कर रहे नित्य दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं नेताओं को पार्टी में शामिल करा पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है बेगूसराय की एक सभा में गिरिराज सिंह खुद सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के साथ नारे लगवा रहे थे इसबीच छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने खुद ही कह दिया कि मैं सीएम पद का उम्मीदवार हूँ मेरे अलावा कोई नहीं चला सकता बिहार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा इसमें टपक पड़े कहा आरएसएस पृष्ठभूमि का सीएम बनेगा बिहार में तो सवाल है कि अगड़ी जाति के नेताओ को सम्राट चौधरी का सूरत पसन्द नहीं है या वो आसानी से हजम नहीं हो रहा है क्या बिहार में भी भाजपा यूपी दोहराने की मंशा रखती जिस प्रकार केशव प्रसाद मौर्य के साथ किया गया वही खेल बिहार में सम्राट चौधरी के साथ भी खेलनेवाली है क्योंकि भाजपा खेल खेलने में माहिर खिलाड़ी तो है ही पर यदि ऐसा खेल खेलनेवाली है तो बिहार की कुर्सी मिलना तो दूर वहां तक पहुंच भी नही सकती चाहे जो भी तिकड़म कर ले।

You may have missed