जार्ज साहब के नीतियों सिद्धांतों को भुला चुके हैं नीतीश -मोर्चा

एस के राजीव ।
पटना । राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में देश के पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी आंदोलन के प्रणेता एवं गरीबों के रहनुमा स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस साहब की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने किया ।
इस अवसर पर मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जार्ज साहब की राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है वे कुशल वक्ता व प्रखर राजनेता एवं समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे। उन्होंने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में गैर कांग्रेस वाद की राजनीति को बल दिया। उनकी नीति और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है किंतु उनके अनुयायी व बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जार्ज साहब की नीतियों व सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए बिहार में ऐसे विकास विरोधी दलों के साथ समझौता किया जिसके विरूद्ध में कभी जार्ज साहब ने बिहार में आंदोलन का शंखनाद किया था। नीतीश जी के अवसरवादी राजनीति को देखकर जार्ज साहब की आत्मा आज दुखी होगी
जॉर्ज साहब अपने लंबे राजनीतिक जीवन में बिहार के विकास एवं गरीबों मजदूरों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जिससे देश की राष्ट्रीय राजनीति में उनकी एक अलग पहचान बनी ऐसे महान नेता के जयंती पर सामाजिक न्याय मोर्चा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ कुंदन सिंह बीनू सिंह राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता नीलमणि पटेल रवि कुमार नवीन पटेल संजय सिंह विजय कुमार विमलानंद झा मनीष झा अजय कुमार अरुण नट आदि नेताओं ने जार्ज साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता