30 मई को आयोजित होगा रोजगार शिविर

धीरज ।

गया। गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालयसरकारी आईटीआई के बगल में गया में पूर्वाहन 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार शिविर में Utkarsh Small Finance Bank Limited के द्वारा क्रेडिट ऑफिसर सेल्स जॉब/सेल्स एग्जीक्यूटिव सेल्स जॉब कस्टमर सर्विस ऑफिसर डेस्क जॉब एवं रिलेशनशिप ऑफिसर सेल्स जॉब पदो के लिए भर्ती की जाएगी। कस्टमर सर्विस ऑफिसर(डेस्क जॉब) के लिए स्नातक के साथ DCA की डिग्री होनी चाहिए। यह भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं से Graduate पास होना अनिवार्य है। इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में रोजगार करने का मौका मिलेगा। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में Utkarsh Small Finance Bank Limited कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 250 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन10500-17000/- प्रति माह पीएफ, ईएसआईसी, पेट्रोल खर्च, इंसेंटिव इत्यादि प्रदान की जाएगी, रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के पास बाइक एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पर निबंधित होना अनिवार्य है इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।