नीरज सिंह उर्फ पप्पू सिंह गरीबों के आवाज उठाने वाला नेता है-छात्र नेता आर्यन चौहान

गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर जिले में नगर परिषद का चुनाव का बिगुल बज गया है छात्र नेता आर्यन चौहान बताते हैं, यह हकीकत बात है कि विपक्षी के 50 लाख की बड़ी बड़ी गाड़ियों के मुकाबले पप्पू सिंह के पास मात्र 90 हजार का HR नम्बर का खटारा स्कार्पियो है।लेकिन क्या कभी आपने उसका कारण जानना चाहा।15 साल मुखिया रहे अगर वो चाहते तो 2-4 फार्च्यूनर उनके पास भी होता लेकिन ईमानदारी का भूत इस इंसान पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि उतरता ही नही है।जहाँ नॉमिनेशन में अन्य कैंडिडेट हर व्यक्ति को 1-1 हजार रुपया ,गाड़ी,मटन चावल,नास्ता एवं ठंडा पिलाया फिर भी जितना भीड़ नही जुट पाया उससे ज्यादा वोटर जुटा दिया, वो भी बिना किसी को लेमन चूस भी दिए। यही है कि 15 साल में सिर्फ अपना जमीन बेच बेच कर जनता की मदद किये यहाँ तक कि अपने परिवार के लिए कुछ सोचा ही नही ये व्यक्ति।और जैसे ,ये वैसे ही इनका समर्थक रोज सुबह अपना खाना पीना खा कर पहुँच जाता है इनका प्रचार करने।एक दिन हम पूछे कि फ़ोटो क्यों नही डालते है तो बोले हम सोशल मीडिया के जगह जमीन पर मेहनत करने में विश्वास करते है।और अंतिम बात भले ही इनके पास पैसे की कमी है लेकिन कलेजा और हिम्मत इतना ज्यादा है कि शेर भी शर्मा जाए।जहाँ जरूरत पड़ने पर अन्य लोग अपने एसी वाले कमरे से निकलेंगे ही नही।उस जगह पप्पू सिंह अकेले आपके लिए काल से भी लड़ जाएगा।पप्पू सिंह जी के बारे में क्षेत्र में एक बात की चर्चा रहती है कि अगर किसी ने पप्पू सिंह के लिए पसीना बहाया हो तो पप्पू सिंह उसके लिए एक कीमती वोट देकर उनको जिताने के नगर परिषद अध्यक्ष बनाने के सभी जनता के सहयोग चाहिए।

 

You may have missed