टिकारी के संडा निवासी रंजन ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रतिभा का लहराया परचम

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया )- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत संडा ग्राम निवासी शशि रंजन कुमार का पुत्र हर्ष रंजन कुमार ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है . उक्त जानकारी केसपा निवासी सह समाजसेवी हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि सेना की नौकरी सैदव युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती रही है . टिकारी प्रखंड अंतर्गत संडा ग्राम निवासी शशि रंजन कुमार का पुत्र हर्ष रंजन कुमार ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। हर्ष रंजन की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है .बचपन से ही हर्ष रंजन एक मेधावी छात्र रहा है . उसने 2016 में सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता हासिल किया था. वह 2016 से सैनिक स्कूल कुंजपुरा, हरियाणा में पढ़ाई कर रहा था . हर्ष रंजन ने अपनी सफलता अपने माता-पिता, सैनिक स्कूल एवं एल डी प्रेपरट्री स्कूल पटना को समर्पित किया है .पूर्व जिला परिषद सतेन्द्र नारायण,बृजमोहन शर्मा एवं हिमांशु शेखर ने शुभकामना प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से किया है .

You may have missed