अनुश्रवण समिति में अनुसूचित जनजाति के बैठक में दिए निर्देश सांसद - Newslollipop

अनुश्रवण समिति में अनुसूचित जनजाति के बैठक में दिए निर्देश सांसद

32325a49-9438-4e39-80c6-55da1f0de524

धीरज ।

गया। सांसद जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद में आज अनुसूचित जाति एवं एवं अनुसूचित जनजाति नियम के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लिया है।इसमे भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा जो भी नियम और सुविधाएं दी जा रही है उसपर अधिकारियों को दिए निर्देश।