रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ 10 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- गया जी जिला के टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां सहित दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आगामी 15 सितंबर 2025 को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एवं 10 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष भारत के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन सूचना दिया हूं. जिसमें आगामी 15 सितंबर दिन सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक 10 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि माननीय प्रधान मंत्री महोदय जी भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार सरकार के नाम से सम्बोधित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी महोदय टेकारी को सौंपा जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि 10 सूत्री मांगों में टेकारी समेत टेकारी के आस पास सुदूरवर्ती इलाकों को रेल की पटरी बिछाकर यात्री गाड़ी चलाया जाये। रेल के निजीकरण रद्द किया जाये। गया जी रेलवे स्टेशन परिसर में सर्व सुविधा युक्त प्रतिक्षालय को जल्द निर्माण किया जाय। पैसेंजर गाड़ियों को चलाने,सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित डब्बों की संख्या कम कर सामान्य व शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाया जाये।गया जी में मेट्रो परिचालन जल्द किया जाये एवं प्रस्तावित मेट्रो योजना में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय को जोड़ा जाये, मेट्रो का विस्तार कर केंद्रीय विश्वविद्यालय में जोड़ा जाये। उत्तर कोयल नहर को पंचानपुर मोरहर नदी से जोड़ कर हर खेतों में पानी पहुंचाया जाये। टेकारी किला के चारों ओर किला सुरक्षार्थ विशाल जलाशय जो रकवा के नाम से जाना जाता है इसे नौका बिहार बनाया जाये। नदी, नहर, पईन तालाब वगैरा जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया जाय एवं उड़ाही किया जाये। शिक्षा और चिकित्सा के दो रंगी नीति को समाप्त किया जाये। लाड़ली बहना योजना को बिहार राज्य में लागू कर बिहार की महिलाओं को दिल्ली की तरह 2500 रुपया दिया जाये. मुख्य मांगे शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,रंजीत कुमार,लाल बाबू पासवान, मो. आशिक अली,रितेश कुमार, मनोज कुमार ठाकुर,मोनू आलम, गौरी शंकर केशरी,दीनानाथ यादव, घनश्याम कुमार,मो. मुमताज हसन,दीनानाथ पाण्डेय,मो.मुमताज, पप्पु कुमार, राजेश कुमार,उमेश प्रसाद,दिलीप सक्सेना,राजू ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, मुकेश कुमार,प्रेम सिंह,जितेंद्र प्रसाद,मो नईम आदि के हस्ताक्षर अंकित है।