पुरानी पेंशन बहाली हेतु एकदिवसीय धरना-सह-उपवास कार्यक्रम संपन्न:- वरुण पांडेय.

विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार )-एनएमओपीएस (NMOPS) के आह्वान पर शुक्रवार को पटना जिला इकाई के बैनर तले गर्दनीबाग धरना स्थल के प्रांगण में एकदिवसीय सांकेतिक धरना एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार सिंह ने की.कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों शिक्षकों व सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और एनपीएस (नई पेंशन योजना) के विरोध तथा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया।मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आगामी 14 सितंबर को पटना स्थित मिलर हाई स्कूल प्रांगण में एक महारैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी साथियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस रैली में भाग लें और सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं।जिला सचिव अविनाश कुमार पवन ने कहा, “पुरानी पेंशन मेरा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे।” वहीं, बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि 01.09.2005 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को सरकार ने ओपीएस का लाभ दिया, लेकिन उक्त तिथि के बाद नियुक्त कर्मचारियों के साथ सौतेलापन किया जा रहा है। 60 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद भी हमें पेंशन से वंचित रखना अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को ओपीएस लागू करनी ही होगी। सभी कर्मियों को 14 सितंबर को मिलर स्कूल में आयोजित पेंशन संघर्ष महारैली में आने के लिए आह्वान किया गया।धरना स्थल पर मुख्य संरक्षक बिहार प्रदेश प्रेमचंद सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव बिहार प्रदेश, राजेश कुमार भगत कोषाध्यक्ष बिहार प्रदेश, कौशिक कुमार उप महासचिव बिहार प्रदेश, फखरुद्दीन अली अहमद उप महासचिव बिहार प्रदेश, सत्येंद्र कुमार पटना जिला मुख्य संरक्षक, अनुपम आनंद जिला कोषाध्यक्ष पटना तथा बड़ी संख्या में सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।