बेनीपुर निवासी प्रधान सहायक सह समाजसेवी रहे स्व रामजी प्रसाद मिश्र जी की मनाई गई 14वी पुण्यतिथि समारोह .

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार )-टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेनीपुर निवासी भाजपा नेता शिवबल्लभ मिश्र जी की पूज्य पिता स्व रामजी प्रसाद मिश्र जी की 14वी पुण्यतिथि ग्राम बेनीपुर में मनाई गई। भाद्र पद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को दिन में स्व मिश्र के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण सहित पिंड प्रधान तर्पण हवन कार्य कर देर रात्रि में रामायण के प्रसंग दशरथ मरण आधारित निर्गुण, भक्ति भजन का आयोजन किया गया । इस बीच है कोई पार के जवैया खुलत बा नैया सहित निर्गुण आदि धुन पर झूमते नजर आए।मालूम हो की स्व रामजी प्रसाद मिश्र नवीनगर प्रखंड में प्रधान सहायक पद पर रहते हुए कार्यकाल में ही मृत्यु दिनांक 23सितंबर 2012को हो गई थी। वे एक प्रखर समाजसेवी सहित प्रतिष्ठित व्यक्ति में एक थे सभी को एक साथ लेकर चलने में पूर्ण विश्वास था। उनके आकस्मिक निधन से अपूरणीय क्षति ग्राम सहित समाज को हुई थी जिसका भरपाई उनके पथ पर चलकर उनके पुत्र कुछ हद तक निर्वहन बखूबी कर रहे है।
मौके पर गायन मंडली में लक्ष्मी पासवान, अनिल मिश्र, गुड्डू बाबा, संजय मिश्र, योगेंद्र यादव, मधेश्वर यादव, शिव वचन यादव, धर्मेद्र कुमार, कृष्णा पासवान, सिद्धि पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
इस बीच आए लोगो को स्वागत हेतु स्व मिश्र के पुत्र प्रखंड नाजिर कृष्ण बल्लभ मिश्र, भाजपा नेता शिवबल्लभ मिश्र, ब्रजेश कुमार मिश्र, पौत्र प्रकाश मिश्र, कृष, केशव आदि पैनी नजर डाले रहे। लोगो ने स्व मिश्र के नाम पर अमर रहे की नारा भी बुलंद करते नजर आए।