गयाजी को नित्यदिन की ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने हेतु राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन अविलंब पांच कार्यो को पूरा करे -काँग्रेस .
विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार)- अतिप्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष ‘ ज्ञान की धरती 162 वर्ष पुरानी जिला मुख्यालय गयाजी की प्रमुख सड़कें जाम रहने से गयावासियों को भयानक संकट का सामना करना पड़ता है जिससे निजात दिलाने हेतु राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन अविलंब पांच लंबित कार्यो को पूरा करके लोगों को नित्य दिन की परेशानियों से निजात दिला सकती है।
आज कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं जिसमें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, साहिल गुप्ता, आदि ने गयाजी के हृदय स्थल टावर चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर गयाजी को नित्य दिन जाम से मुक्ति दिलाने हेतु राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को पांच बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है _
पहला चौराहों की नगरी गया जी के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात लाइट, सी सी टी वी कैमरा तथा ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जैसा कि छह माह पहले राज्य सरकार बिहार के पांच प्रमुख शहरों में ऐसा करने का कैबिनेट में फैसला ले चुकी है, जिसमें गयाजी शहर भी शामिल है, उसे अविलंब अमलीजामा पहनाया जाये।
दूसरा गयाजी शहर में पूर्व प्रस्तावित दो फ्लाइ ओवर पहला घुघरीटांड बाईपास रोड एवं मुफस्सिल मोड़ के पास शामिल है दोनों का अविलंब निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये, तथा वर्षों से प्रस्तावित बागेश्वरी रेल्वे ओवर ब्रिज सहित पंचायती अखाड़ा, मानपूर, बंधुआ तरह रसलपूर, बारा रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।
तीसरा गयाजी शहर के बीचो बीच उत्तर- दक्षिण दिशा में अवस्थित फल्गु नदी के पूर्वी छोर पर भदेजा से अलीपूर तथा पश्चिमी छोर पर केंदुइ से कंडी तक दोनों तरफ 200 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण।
चौथा गयाजी शहर में प्रस्तावित वृहद गयाजी के लिए उत्तर में चाकन्द से मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, छाछ, परेवा, सोहैपूर, कइया यानी वृहद गयाजी के बाहर- बाहर रिंग रोड का निर्माण।
पाचवां गयाजी के सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध फुटपाथ दुकानों को फल्गु नदी के शहर में अवस्थित सभी घाटों जैसे श्मशान घाट, देव घाट, गायत्री घाट, ब्राह्मणी घाट, पिता माहेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढिया घाट, किरानी घाट, राय बिंदेशवरी घाट, मारियाघाट, रामशीला घाट को विस्तारित कर तथा जय प्रकाश नारायण अस्पताल, किरानी घाट पुल के पास एवं गांधी मैदान के पास गयाजी के सभी फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कर गया जी को नित्यदिन जाम की समस्या से निजात मिलेगी।