औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ग्रहण किया पदभार.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के लिए ज्योही जिला पदाधिकारी समाहरणालय पहुंची कर्मियों एवं पदाधिकारीयो ने फूलों के गुलदस्ते देकर भव्य तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया. वहीं जिला पदाधिकारी एवं समाहर्ता अभिलाषा शर्मा ने अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त एवं सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना व जन- जन तक पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तर में कार्य को समय अनुसार निष्पादित किया जाएगा. लापरवाही करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारीयो को बक्सा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सुशासन की सरकार में सब की बातों को सुनी जाएगी तथा समस्या का निदान किया जाएगा. इस दौरान पदाधिकारी एवं कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.