तुर्ती में दौड़ने के दौरान युवक को लगी गोली, पैर में गोली लगने से हुआ जख्मी

IMG-20251009-WA0045

 

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तूर्ती गांव में सुबह दौड़ने निकले एक युवक को गोली लग गई। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए बिक्रमगंज के आरा रोड में स्थित करूणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान संझौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी ज्ञांसू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने ननिहाल तूर्ति गांव में रह कर नौकरी की तैयारी कर रहा था। गोली कहाँ से चली और कैसे लगी, किन कारणों से यह घटना हुई, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार ने बताया कि तुर्ती गांव में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते हीं कार्रवाई शुरू की जाएगी। अपूष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला भूमि विवाद से जुड़ा है, लेकिन जब तक पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

You may have missed