90% कमजोर वर्गों के आवाज थे जगदेव बाबू शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल हो इनकी जीवनी-विनय‌ कुशवाहा - Newslollipop

90% कमजोर वर्गों के आवाज थे जगदेव बाबू शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल हो इनकी जीवनी-विनय‌ कुशवाहा

f599385a-7ab4-4d82-ade8-4e022f716c7f

MANOJ KUMAR.
बांके बाजार प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई इसकी अध्यक्षता बांके बाजार राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद यादव ने किया।इस जयंती समारोह में विनय कुशवाहा ने जगदेव प्रसाद के तैल चित्र माल्यार्पण किया।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश राजद के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद 90% दलित पिछड़े अति पिछड़े महादलित अल्पसंख्यक गरीब मजदूर की आवाज थे।


जिस समय सामंतवादी ताकत गरीबों पर जुल्म करते थे कमजोर वर्ग के लोगों को पढ़ने लिखने की आजादी नहीं थी बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार किया था उन पर शोषण किया जाता था उस समय अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने गरीबों को एकजुट करके सामंती ताकतों के साथ लड़ाई लड़ने का काम किया।आज उनके जयंती समारोह में हम सभी उसे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए केंद्र की सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि उनकी जीवनी को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।इस मौके पर शशि भूषण सिंह, चुन्नू वर्मा, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अमरेंद्र कुमार, तुलसी महतो, कौलेश्वर यादव, अमित कुमार, विष्णु सा व, राजेश शर्मा शहीद दर्जनों लोगों उपस्थित थे।