गया जी के गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम की हालत जर्जर.

IMG-20250913-WA0043

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी( बिहार)- अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला, बिहार की राजधानी पटना के बाद सबसे महत्तवपूर्ण गयाजी का एकमात्र गांधी मैदान में स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम पूरी तरह जर्जर एवं खास्ताहाल है, जिसके नव निर्माण की मांग जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, छात्र- नवजवानों के द्वारा द्वारा लगातार मांग के बाद भी राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, तथा गया शहर के पिछले 35 वर्षों से विधायक रहे , जो वर्तमान में सूबे के सहकारिता मंत्री तथा पूर्व में दर्जनों महत्तवपूर्ण विभागों के मंत्री रहे प्रेम कुमार इस मामले में पूरी तरह गूंगे, बहरें बने हुए हैं। उक्त आरोप प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, एन एस यू आई के अध्यक्ष नवनीत कुमार, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से कहे . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि गयाजी का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली गांधी मैदान में सन 1972 में यहां के तत्कालीन जिला अधिकारी हरिहर सुब्रमण्यम द्वारा निर्माण कराया गया था, जो आज पूरी तरह जर्जर हो गया है। नगर विधायक व बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेम कुमार अपने फंड का करोड़ों रुपया गांधी मैदान में प्रतिवर्ष लगाने का काम करते आ रहे है, परंतु गांधी मैदान में कहीं इनका विकास नजर नहीं आता.नेताओ ने आगे कहा कि गयाजी शहर में एक भी बेहतर स्टेडियम नहीं होने से यहां के छात्र- नवजवानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं की फिजिकल तैयारी सहित खेलकूद , राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मैच आदि कुछ भी गयाजी में सम्भव नहीं है, जिसे गयाजी के 18 से 40 साल के लाखों मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित मुद्दा बना कर मौजूदा विधायक को सबक सिखाने का काम करेंगे। दूसरी ओर शहर के वार्ड नंबर 53 स्थित भूस्नंडा़ पाशु मेला मैदान में सालों से अधिग्रहित 13 एकड़ जमीन में राज्य सरकार द्वारा किए गए घोषणा के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है । नेताओ ने अनुग्रहपूरी कॉलोनी स्थित जर्जर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पर भी चिंता जाहिर करते हुए नव निर्माण की मांग राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से किया है।

You may have missed