वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों से गूंजा सम्पूर्ण पटना -कॉंग्रेस .

IMG-20250901-WA0067

 

विश्वनाथ आनंद

पटना( बिहार)-वोट अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी से लेकर डाक बंगला चौराहा, नेहरू पथ बेली रोड, पटना उच्च न्यायालय के समीप स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल सहित पटना के सभी प्रमुख सड़के तथा जो चारो ओर से पटना में प्रवेश करता है, सभी जगहों पर 31 अगस्त 2025 के रात्री से आज 01 सितंबर के दोपहर तक सम्पूर्ण बिहार के 38 जिलों के कोने-कोने से आए कॉंग्रेस, राजद, सी पी आई, सी पी आई एम, माले, वी आई पी के नेता, कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए एक ही नारा को बुलंद कर रहे थे, वोट चोर, गद्दी छोड़।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, बैजू प्रसाद, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, सुनील कुमार पासवान, आदि ने कहा की पटना में उमड़ा जन समुद्र अपने, अपने नेता खास कर देश के सज़ग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के महानायक राहुल गांघी की एक झलक देखने को बेताब लोग कड़ाके की धूप से पूरी तरह बेफिक्र लोग मानो पूरे पटना शहर अस्त- व्यस्त हो गया ।

नेताओ ने कहा कि राज्य सरकार डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के पास सभा का इजाजत नहीं देने के कारण डाक बंगला चौराहे पर महती सभा को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सी पी आई के डी राजा, माले के दीपांकर भट्टाचार्य, वी आई पी के मुकेश साहनी, झारखंड के मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेताओ ने संबोधित किया।

नेताओ ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की चिनगारी, बदलाव और परिवर्तन का आगाज है, जो यात्रा अब पूरे देश में होगा, तथा अब बिहार में यह यात्रा अब ज़न आंदोलन का रूप ले लिया है।

नेताओ ने कहा वोट अधिकार यात्रा के अंतिम दिन गया से हज़ारों, हज़ार कि संख्या में 24 प्रखंड, 332 ग्राम पंचायत, 208 नगर निकायों के वार्ड, 3246 बूथों ज़न, ज़न, घर- घर से लोग पटना के गांधी मैदान, सभा स्थल डाक बंगला चौराहा पर आवाज बुलंद किया।