खेल दिवस पर गयाजी में बेहतर स्टेडियम की गुहार-कॉंग्रेस पार्टी

विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार)-बिहार की राजधानी पटना के बाद सूबे के सबसे बड़ा एवं महत्पूर्ण शहर गयाजी में एक बेहतर स्टेडियम निर्माण की मांग खेल दिवस के अवसर पर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से की है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, कॉंग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह. इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कॉंग्रेस किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विद्या शर्मा, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम सेवक कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, युवा इंटक अध्यक्ष टिंकू गिरी, मोहम्मद अजहरुद्दीन आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि गया में सन 1972 में तत्कालीन जिला अधिकारी द्वारा गाया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम का निर्माण कराया गया था, जो आज पूरी तरह जीर्ण शीर्ण हो गई है, उसके चाहरदीवारी टूटे है, बैठने वाले गैलरी पूरी तरह टूट चुकी है, किसी प्रकार टूटे चाहरदीवारी को करकट से घेर कर काम चलाया जा रहा है, तो दुसरी ओर मानपूर के भूस्नडा पाशु मेला मैदान में सालों पहले 13 एकड़ जमीन स्टेडियम सह ऐथेलेटिकस काम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा की गई थी तथा राज्य सरकार se इसके निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु 05 करोड़ राशि भी अग्रिम आ गई थी, परन्तु अभी तक कोई काम शुरू नहीं होने से गयाजी के छात्रों, नवजवानों एवं आमजन में भयानक आक्रोश है।
नेताओ ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गयाजी शहर के एकमात्र हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम को स्टेडियम सह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के रूप मे विकसित करने तथा मानपूर में प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग राज्य सरकार से दोहराई है ।