85 वर्षीए भूतपूर्व मुखिया सोनू लाल यादव के ह्रदय गति रुकूने सें हुई मौत - Newslollipop

85 वर्षीए भूतपूर्व मुखिया सोनू लाल यादव के ह्रदय गति रुकूने सें हुई मौत

WhatsApp Image 2024-06-05 at 7.46.50 PM

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए सोलरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सोनू लाल यादव को ह्रदय गति रुक जाने सें दिन बुधवार को हुआ मौत गॉव में शोक का महौल भूतपूर्व मुखिया के पुत्र सत्येंद्र यादव के द्वारा बताया गया की तीन दिन पहले घर पर ही अचानक सें हार्ट -अटैक आ गया था जिसका ईलाज गया के नित्या नन्द यहाँ चल रहा था ईलाज के दरमियान कुछ सुधार आया लेकिन अचानक सें दिन बुधवार दोहरी हार्ट – अटैक आ जाने सें गया के अस्पताल में ही मौत हो गया मौत के खबर गुरुआ विधान सभा के माननीय विधायक श्री विनय कुमार यादव को मिली

उन्होंने मृतक के परिजनों सें मिलकर दुःख व्यक्त करते हुए प्रमात्मा सें मृत आत्मा के लिए शान्ति के लिए प्रार्थना की इस दुःखत समय में राजद युवा प्रखण्ड अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार,प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र प्रसाद नारायण, विधायक प्रतिनिधि आजाद यादव एवं अजमतगंज पंचायत के सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव एवं समस्त यादव परिवार ने दुःख व्यक्त की अंतिम मुख्य आगनी उनके बड़े पुत्र जितेन्द्र यादव दी ।