एसटीएफ टीम ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर आठ पर दर्ज कराई प्राथमिकी

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज:-विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सभी प्रशाखाओं में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा दिनारा में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने भानस में छापेमारी की। जिसमें आठ लोगों को मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा। विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर भानस निवासी रामेश्वर सिंह पर 22956, आसमा बीबी पर 18823, कासोदाना बीबी पर 35411, संजय सिंह पर 54928, आलमगीर मंसूरी पर 15710, अंजनी कुमार सिंह पर 16308, सिकंदर अंसारी पर 43384 तथा गुलाब बैठा पर 20196 रुपये जुर्माना लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों के विरुद्ध दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जाँच दल मे एसटीएफ के सहायक अभियंता समरजीत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार आदि शामिल थें।