बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है - Newslollipop

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है

WhatsApp Image 2025-02-03 at 12.57.26 PM

विशाल न्यूज ।

ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती की विशेष पूजा पाठ कर देवी जो ज्ञान, विद्या, संगीत, कला और साहित्य की अधिष्ठात्री मानी जाती हैं। इन्हें ब्रह्मा जी की शक्ति और सृजन की प्रेरणास्रोत भी कहा जाता है। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसे विद्या और बुद्धि प्राप्त करने का पावन अवसर माना जाता है इस अवसर पर डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा मां सरस्वती की कृपा से विद्यार्थी शिक्षा, विवेक और संस्कृति का सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उनकी आराधना से बुद्धि का विकास होता है।

जिससे वे न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी योगदान दे सकते हैं।विद्या की देवी की पूजा करने से न केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि आचार-विचार, नैतिकता और जीवन जीने की कला भी सीखते हैं। इनकी की आराधना सच्चाई पर चलने के लिए प्रेरित भी करता है । आज के पूजा समारोह मे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह संतोष ठाकुर दीपक पांडे संजय यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता महेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित होकर माता की आराधना की।