29 जनवरी 2025 को पूरे बिहार में गृहरक्षको द्वारा अपने लंबित 21 सूत्री मागो को लेकर मसाल जुलूस निकाला गया - Newslollipop

29 जनवरी 2025 को पूरे बिहार में गृहरक्षको द्वारा अपने लंबित 21 सूत्री मागो को लेकर मसाल जुलूस निकाला गया

WhatsApp Image 2025-01-29 at 5.29.15 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —-‘जिले में 29 जनवरी 2025 को पूरे बिहार में गृहरक्षको द्वारा अपने लंबित 21 सूत्री मागो को लेकर मसाल जुलूस निकाला गया है जिसमें जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने बताया27 जनवरी 2025 से ही लगातार आंदोलन जारी है ।आंदोलन की आग धीरे-धीरे तेज हो रही हैl सर्वप्रथम पहले दिन अनुशासित रहकर समाहरणालय में जिलाधिकारी महोदय को अपने 21 सूत्री मांगों का आवेदन गृहरक्षको के विशाल समूह के साथ सौपा गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा हमारी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार तक हमारी बातों को रखें ।लेकिन सरकार के कणों का पर्दा अभी तक बंद है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पुनः दूसरे दिन दिनांक 28 जनवरी 2025 को थाली पीट -पीट कर बिहार के सभी जिला में भ्रमणशील रहकर आंदोलन अनुशासित ढंग से किया गया l लेकिन सरकार के कणों का पर्दा अभी तक बंद है ।

आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को गृहरक्षको के विशाल समूह के साथ मसाल जुलूस निकाला गया है जिसमें अनुशासित ढंग से गृहरक्षको के क्रोध की ज्वाला बिहार सरकार के विरुद्ध मसाल जुलूस के माध्यम से तूफान उठेगी और तड़पते हुए उनके कानों के मोटे पर्दे को जलाने का कार्य करेगी।आपको मालूम होगा की पल-पल की खबर बिहार सरकार तक हमारे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया बंधु के माध्यम से सरकार तक प्रतिदिन पहुंच रही है।पूरे बिहार में अग्नि की ज्वाला तेज होकर धधक रही है।गृहरक्षको के महा आंदोलन एवं विशाल समूह को देखकर सरकार तिल मिला रही है और उनकी छाती धक-धक कर रही है ।
सरकार की बेचैनी काफी बढ़ गई है l लेकिन इस बार हम लोग सिर्फ आश्वासन पर अपने आंदोलन को स्थगित नहीं करेंगेl
जब तक हमारी मांगे लिखित रूप से पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन का रफ्तार और तेज बढ़ता जाएगा । अंत में सारी विधि व्यवस्था एवं अन्य ड्यूटी में में लगे गृह रक्षक का राइफल गोली पुलिस लाइन में जमा कर दिया जाएगा। सरकार के किसी भी संस्थान में गृह रक्षक कार्य पर नहीं रहेंगे सारी ड्यूटी ठप हो जाएगी और आंदोलन का आग काफी तेज हो जाएगा ।सरकार को हर हालत में हमारी मांगे पूरी करनी होगी न्यायालय के आदेश का पालन हर हालत में सरकार को करना होगा ।समान काम समान सुविधा देना होगा यही हमारी मांगे हैं होमगार्ड एकता जिंदाबाद जिंदाबाद।
दिनांक 31 जनवरी 2025 को पटना मैं केंद्रीय कमीटी की बैठक होगी। जिसमें बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ द्वारा ठोस निर्णय लिया जाएगा और विधानसभा एवं मुख्यमंत्री महोदय का घेराव किया जाएगा ।भागलपुर जिला के गृह रक्षकों से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने महा आंदोलन को सफल बनाने का कार्य करें।बिहार रक्षा वहिनी सेवक संघ शिवहर जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह