50 हज़ार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा गिरफ्तार - Newslollipop

50 हज़ार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-09-27 at 6.30.46 PM

मनोज कुमार ।

गया पुलिस ने जिला टॉप, 10 अपराध कर्मियों में शुमार हत्या, आर्म्स, डकैती एवं लूट के कांडों में वांटेड 50 हज़ार रुपये का इनामी कुख्यात अपराध कर्मी अभिषेक शर्मा उर्फ तनु शर्मा को गया जिले के टिकारी के मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ टिकारी थाना क्षेत्र में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं टिकारी पंचानपुर मऊ में लूट डकैती सहित आधे दर्जन कांड में वांटेड अभियुक्त है गिरफ्तारी के भय से अभिषेक शर्मा दरियापुर गांव में छुपा हुआ था अपराध कर्मी अभिषेक शर्मा टिकारी के मऊ थाना के धंधेला गांव का रहने वाला है उन्होंने बताया उनके तीन अन्य सहयोगियों को पूर्व मे गिरफ्तार कर चुका है!