50 हज़ार रुपये हुए चोरी के पैसे को पुलिस ने किया रिकवर - Newslollipop

50 हज़ार रुपये हुए चोरी के पैसे को पुलिस ने किया रिकवर

WhatsApp Image 2024-09-28 at 7.58.33 PM

चंदन मिश्रा।

आरोपी के गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी।

शेरघाटी।शहर के मुख्य मार्ग प्रोजेक्ट इंटर कन्या स्कूल के निकट संगम इंटरप्राइजेज से बीते दिन पूर्व एक व्यक्ति के डिक्की से ₹50.हज़ार रुपये चोरी कर लिए जाने के बाद पुलिस ने त्वरिक कार्रवाई किया है।उक्त घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देते ही पुलिस ने कांड संख्या 490/24 का मुकदमा दर्ज था।

इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए आरोपी के धरपकड़ के लिए टेक्निकल सेल के माध्यम से सहयोग लिया गया।
तभी आरोपी के पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाला फर्ज यादव पिता झूलन यादव के रूप में किया गया।
वहीं स्थानीय पुलिस के मदद से उसके घर में छापेमारी करते हुए बैग में रखे ₹50 हज़ार रुपये को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जबकि आरोपी घर से फरार पाया गया पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि डिक्की से हुए पैसे चोरी के मामले में उद्वेदन कर लिया गया है जबकि पैसे की रिकवरी भी कर लिया गया है।
इस कार्य लेकर शहर वासियो के द्वारा पुलिस की प्रसंसा की और पुलिस के इस तरह के शैली से विश्वास जग रहा है।