50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या जांच मे जुटी पुलिस - Newslollipop

50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या जांच मे जुटी पुलिस

WhatsApp Image 2024-06-29 at 6.09.48 PM

मनोज कुमार ।

गया के गया जिले के नई गोदाम टीओपी पुलिस अड्डा के पास एक किराए के मकान में रहने वाली 50 वर्षीय महिला मंजू देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर फरार हो गया ,वारदात के समय घर में महिला अकेली थी और वह पोलियो ग्रस्त महिला थी घटना दोपहर की है मकान में अन्य किरदार या पास पड़ोस के लोगों इस हत्या की भनक नहीं लगी और ना ही लोगों को किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी मृतक की बेटी जब स्कूल से पढ़ा कर घर लौटी तो मन मंजू देवी मृत्यु अवस्था में खून से लतपत पड़ी हुई थी

मृतक के बेटे मयंक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी झड़प सराय मोहल्ला के रहने वाले अंजन नामक युवक के साथ हुई थी मृतक के बेटे मयंक को आशंका है कि इसी खूनदस में शायद अंजन ने मां की हत्या कर दी है दिनदहाड़े हुए इस हत्या को जिला पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है घटनास्थल को सील कर एएसपी पी एन साहू ने मोनआयना शुरू कर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने में लग गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है ।