विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसाई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया - Newslollipop

विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसाई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया

43fc553a-dc87-497a-9f3f-69937279d4fa

MANOJ KUMAR.

गया, 15 जनवरी 2024, आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गया जी विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसाई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया, जिसमें वंचितों और असहाय व्यक्तियों के साथ मिलकर दही चूङा तिलकूट का आदिकाल के परंपरा को निर्वहन कर समाज में उंच नीच के भाव को समाज से दूर करने का पहल किया गया।


उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वरुप जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम थे जिन्होंने अपने हाथों से सभी को दही चूङा तिलकूट परोसा और साथ हीं उन्हें अपने तरफ से कंबल ओढाकर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी।
गया जी विकास समिति के संरक्षक अखोरी औंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, अनिल स्वामी, गया जी विकास समिति के सचिव अनंत धीश अमन समिति के सदस्य डाक्टर वीरेन्द्र, विनोद जयसपुरिया जी गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिला पदाधिकारी ने कहा की यह गया जी विकास समिति के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई जो गया जी विकास समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया जी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। सभी सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं भेंट किया।