असफलता में ही सफलता छिपी है इसकी चरितार्थ डेल्हा निवासी सोनम कुमारी ने कर दिखाई - Newslollipop

असफलता में ही सफलता छिपी है इसकी चरितार्थ डेल्हा निवासी सोनम कुमारी ने कर दिखाई

01f9a588-3adf-4339-8366-d2ce963e60b3

MANOJ KUMAR.

गया महान दार्शनिकों का मानना है की असफलता में ही सफलता छिपी है इसकी चरितार्थ डेल्हा निवासी सोनम कुमारी ने कर दिखाई है! सोनम कुमारी गुप्ता ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगिता में सफलता हासिल करते हुए उद्योग विस्तार पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई है! सोनम कुमारी को सफलता यूं ही नहीं हासिल हुई है विभिन्न प्रतियोगिता में पॉइंट मार्क्स निकालने के बाद फाइनल मेडिकल में छठी जा रही थी! लेकिन सोनम संघर्ष जारी रखी नतीजा वह उद्योग विस्तार पदाधिकारी बनाकर अपने परिवार समाज और गया जी के लिए मिसाल बन गई है! वह बताती है कि संघर्ष कर मंजिल तक पहुची.

इसके पूर्व वह अमीन का रिजल्ट निकल चुकी थी! लेकिन उसने ठान ली थी कि पदाधिकारी बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करुँगी! यही जीत उन्हें पदाधिकारी बना दिया इसके बाद ही उसका भाई राहुल गुप्ता इसके साथ ही उसका राहुल गुप्ता अपनी बड़ी बहन के प्रेरणा से फर्स्ट एटम में ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक कर्मी के रूप में चयनित होकर चारचांद लगा दिया! उनका कहना है कि कुछ पाना है तो मेहनत करना होगा उसकी पूर्व में सुबोध प्रसाद गुप्ता की तीनों बेटियां सोनम कुमारी श्रेया गुप्ता और सिमरन गुप्ता अमीन की पोस्ट हासिल कर चुकी है सोनम कुमारी फिलहाल सीतामढ़ी और सिमरन गुप्ता कटिहार में अमीन के पद पर तैनात है! हम आपको बता दे कि गया जिले डेल्हा मुहल्ले मे छोटी सी मिठाई की दुकान चलाने वाले तीसरी पास सुबोध प्रसाद गुप्ता और उसकी पत्नी संजू देवी के तीनों बेटियों और पुत्र ने सरकारी जॉब हासिल कर जिले में एक मिसाल पेश किया है !