- Newslollipop
0d141adc-34f2-4f43-8af7-619bae581329

मनोज कुमार,

गया जिले के खिजर सराई थाना के स्तिथ सिसवर महादलित टोला निवासी गोरा यादव ने मगध प्रवेछ के पुलिस निरीक्षक से मिलकर कालोनी देने का नाम पर बगैर घटना के ही खिजर सराई थाना प्रभारी द्वारा एफआइआर करने को लेकर आवेदन देकर जांच करने व अपनी सुरक्षा की मांग की है । पीड़ित गोरा यादव पेशे से मजदूर है । उनका कहना है की खिजर सराई। थाना के ग्राम पहाड़पुर निवासी रॉकी सिन्हा उर्फ कुवरवर सिसिवर पंचायत के मुखिया कौशल यादव कॉलोनी देने को कहकर दो-तीन सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया बाद में खिजर सराई के थाना प्रभारी द्वारा बुलाकर पूछा कि केनी गांव में किसी के द्वारा मारपीट या झगड़ा झंझट या गाली गलौज हुआ है तो मैंने कहा ऐसा कुछ नहीं मेरे साथ हुआ है उन्होंने फिर पूछा कि लोदीपुर के दिनेश सिंह को पहचानते हो तो मैंने कहा नहीं फिर अमर कुमार दीपक कुमार एवं रामजन्म पासवान के नाम भी पूछा गया लेकिन इनमें से किसी को नहीं जानता हूं और ना ही किसी ने मेरे साथ मारपीट किया है मुखिया कौशल यादव और रॉकी सिन्हा सड़यंत्र रचकर निर्दोष दिनेश सिंह अमर कुमार दीपक कुमार एवं रामजन्म पासवान को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं इस संबंध में निमचक बथानी के डीएसपी को भी एक लिखित आवेदन दिया हूं इसकी सूचना जब पुलिस के द्वारा मुखिया कौशल यादव को हुई तो वह घर से उठाकर अपने घर ले गया और रूम में बंद कर मारपीट की और खिजर सराई थाना बुलाकर मुझे जबरन ब्यान देने को मजबूर किया । और जबरदस्ती बयान में कहलवाया की उसके साथ दिनेश सिंह एवं अन्य मारपीट एवं गाली गलौज किया है घटना से गोरा यादव का काफी भयभीत है गांव छोड़कर अपने ससुराल में रहने लगा है वह इस फजीहत से उभरने के लिए लिए पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं ।