32 वर्षीय युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Newslollipop

32 वर्षीय युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-03-16 at 1.29.37 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते शनिवार को रोहतास जिले के मोकर गांव निवासी धर्मेंद्र राम की भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रविवार को आक्रोशित लोगों ने मोकर में आरा सासाराम पथ को जामकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग भोजपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे और उनका कहना है कि युवक की भोजपुर में हत्या हुई है। जिसे भोजपुर पुलिस एक्सीडेंट बता कर मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है। वहीं आक्रोशित ग्रामीण हत्या में संलिप्त दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, गरीब परिवार को नौकरी देने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर पड़े थे।
मामले में अगरेर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते शनिवार की रात मोकर गांव निवासी रामनाथ राम के 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम की भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण आरा सासाराम मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया गया है और यातायात व्यवस्था पुनः बहाल हो गई है।

लगभग 2 घंटे बाधित रहा मुख्य मार्ग

भोजपुर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने इस दौरान अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकर गांव के समीप आरा सासाराम मुख्य मार्ग को लगभग 2 घंटे तक बाधित रखा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि इस दौरान सड़क जाम की सूचना पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया, लेकिन इस क्रम में पुलिस को लगभग डेढ़ 2 घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

You may have missed