29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

00b4e132-8272-4b4e-9d0d-0350c10a6772

अर्जुन केशरी ।

प्रमुख प्रचार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ई कंपनी बीबीपेसरा के द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस जिसमें विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम शपथ ग्रहण समारोह तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा साइकिल रैली उसके बाद विद्यालय में पौधारोपण किया गया साइकिल रैली को जिला परिषद बाराचट्टी अरविंद यादव जी साथ ही एसएसबी के कंपनी कमांडर निरीक्षक राकेश कुमार समाज सेवी लाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की मौके पर महोदय ने बताया कि आज पूरा विश्व ।विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है यह एक बहुत ही गर्व की बात है इससे यह संदेश जाता है कि हम अपने पर्यावरण के लिए कम से कम आज के दिन एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी का स्वस्थ के साथ साथ हमारे समाज सर्वांगीण विकास हो सके साइकिल रैली के बाद पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें एसएसबी के द्वार फल एवं छायादार प्रजाति के वृक्ष जैसे कि आंवला अमरूद नीम पीपल आदि पौधे स्कूल के प्रांगण में लगाया गया जिसमें वहां के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह राकेश कुमार एवं स्टूडेंट न बहुत ही आहम भूमिका निभाई।

You may have missed