226 विधानसभा स्तरीय बीएलओ के साथ बैठक पुनरीक्षण हेतु दिए गए जानकारी।…

शेरघाटी। एसएमएसजी कॉलेज के सभागार भवन में शनिवार को शेरघाटी 226 विधानसभा स्तरीय एक बैठक आयोजित की गई,
उक्त बैठक में विधानसभा क्षेत्र के डोभी आमस एवं शेरघाटी के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने किया पर अंत विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड से आये बीएलओ को स्पेशल विशेष पुनरीक्षण की जानकारी दी गई,
उल्लेखनीय हो की विशेष गहन व पुनरीक्षण का कार्यक्रम 25 जून से ही प्रभावित है इसी के तहत प्रत्येक मतदाता के घर पर जाकर पूर्व से मतगणना प्रपत्र उन्हें सौंपा जाएगा साथ ही गृह स्वामी के मकान पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे एवं मतदाताओं को एक प्रपत्र भी दिया जाएगा,
ताकि सहायक कागजातों के साथ उसे जमा करना होगा और उसे बीएलओ प्राप्त भी करेंगे इसी के तहत बैठक के दौरान जानकारी दी गई यह कार्यक्रम 25 जून से 26 जुलाई तक प्रत्येक मतदाता के घर में जाकर प्रपत्र सौपना है,
और उसे 1 अगस्त को जमा लेना है साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति प्रपत्र की जाएगी और मतदाता सूची का अंतिम प्रशासन 30 सितंबर को किया जाएगा उक्त मामले में शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ बैठक आयोजित की गई थी।
जिसमें निर्वाची पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल रहे ।
जिसमे बीएलओ को मतदाता सूची के प्रकाशन एवं पुनरीक्षण से संबंधित जानकारियां दी गई।
उक्त बैठक के दौरान शेरघाटी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी रंजय कुमार, वीडियो स्नेहिल आनंद,सीओ उषा कुमारी के अलावा शेरघाटी डोभी के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे।