नेत्री अरुणा ने कहा हमारा जीवन सामाजिक सेवा और आस्था के प्रति हमेशा समर्पित
रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के अपने धावा गांव स्थित आवास पर रविवार को जदयू नेत्री अरूणा देवी ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण किया। जिसमें स्थानीय समाजसेवी, युवाओं और विभिन्न समुदायों के लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर जदयू नेत्री ने कहा कि हर साल कि भांति इस साल भी मेरा मुख्य उद्देश्य था कि मैं सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच नारियल, ईख, फल, साड़ी, सूप सहित अन्य आवश्यक पूजन सामग्री का वितरण कर उनके पूजन को पूरा करूं। जो मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है कि समाजिक सेवा और आस्था के प्रति हमेशा समर्पित रहूं। दूसरी तरफ छठ व्रती शारदा देवी, निर्जला देवी, सुमन देवी, राधिका देवी, सोनी देवी, मधु देवी, रचना कुमारी, दिनेश कुमार, अजय चंद्रवंशी, छोटक सिंह, जय प्रकाश सहित सैकड़ों छठ व्रतियों ने जदयू नेत्री अरुणा देवी की आस्था से भरे इस कार्य को काफी सराहा। अरूणा देवी ने इस मौके पर कहा कि छठ महापर्व केवल सूर्य की उपासना का पर्व नहीं है, बल्कि यह संयम, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजन न केवल उन्हें धार्मिक रूप से सशक्त बनाती हैं, बल्कि समाज में भाईचारा और सेवा भाव को भी बढ़ावा देती हैं। जबकि समाजसेवियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय युवाओं में भी सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्य विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के समय विशेष रूप से जरूरतमंद व्रतियों की सहायता करना हमारे समाज की परंपरा का हिस्सा है।