2025 विधानसभा चुनाव के रण में बाढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व सांसद,मंत्री विजय कृष्ण फिर से कूदने की पूरी तैयारी कर रहे - Newslollipop

2025 विधानसभा चुनाव के रण में बाढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व सांसद,मंत्री विजय कृष्ण फिर से कूदने की पूरी तैयारी कर रहे

WhatsApp Image 2024-11-17 at 8.48.47 PM

संजय वर्मा ।

2025 विधानसभा चुनाव के रण में बाढ़ का प्रतिनिधित्व कई बार कर चुके पूर्व सांसद पूर्व मंत्री विजय कृष्ण फिर से कूदने की पूरी तैयारी कर रहे हैं पुरानी पार्टी राजद से ही लड़ेंगे हालांकि उनकी इच्छा नही है चुनाव लड़ने की मगर क्षेत्र की आम अवाम जनता के दवाब आग्रह का सम्मान के लिये उन्होंने चुनाव लड़ने की हांमी भर दी है जनता का आरोप है कि लगातार चार बार से विधायक बन ज्ञानू ने क्षेत्र के लिये कुछ भी नहीं किया मुख्यमंत्री के करीबी होने का दम्भ भरनेवाला ज्ञानू ने पुरानी मांग बाढ़ को जिला बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली न जनता से कभी मिलते न उनके प्रति जुड़ाव है ।

आम जनता ढिबरी लेकर खोजती रहती है पर वो नहीं मिलते वो किसी काम के नही है जनता कहती है ऐसा गया गुजरा विधायक कभी बाढ़ से हुआ ही नही उधर विजय कृष्ण के चुनाव लड़ने से नमिता नीरज सिंह शगुन सिंह मधु सिंह जैसी राजद नेत्रियों को एकबार फिर मायूसी ही हाथ लगेगी क्योंकि इन नेत्रियों ने भी चुनावी तैयारियों के लिये खूब जोर लगा रखा है वैसे विजयकृष्ण के चुनावी अखाड़े में उतरने की आहट के बीच भाजपा में खलबली मच गई है क्योंकि वर्तमान विधायक के प्रति जो गुस्सा है उनको फिर से टिकट दिया तो यह सीट उनकी हाथों से निकल सकती है भाजपा ज्ञानू की जगह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय जनप्रिय व्यवहारकुशल हैं उन्हें टिकट दे सकती है।