2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी - Newslollipop

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी

संजय वर्मा ।

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अहम महत्वपूर्ण भूमिका होगी जो सवाल भाजपा की ओर से बार-बार उछाले उठाये जा रहे थे कि विपक्षी एकता होगी नही होगी तो कैसे हर दल का नेता पीएम ही बनना चाहेगा बगैरह बगैरह जिसे नीतीश ने चुनौती के तौर पर लिया और विपक्षी एकता के सूत्रधार बन उभरे उन्होंने पहले ही खुद को पीएम के रेस से बाहर करने की घोषणा कर दी उन्होंने कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष के नेताओ से मुलाकात की बैठक की सभी विपक्षी एकता के लिये रजामंदी दी अब विपक्ष के नेताओ का जमावड़ा पटना में जल्द ही दिखेगा जानकार सूत्रों की माने तो 12 जून को यह बैठक हो सकती है कांग्रस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी झारखंड सीएम हेमन्त सोरेन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शरद पवार उद्धव ठाकरे भाकपा माकपा भाकपा माले अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के शिरकत करने की संभावना है देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं की अगुवाई पटना में नीतीश कुमार करेंगे इस बैठक के बाद भाजपा के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो जाएगा नीतीश ने पहले ही कहा है कि यदि विपक्षी दलों की पूरी गोलबंदी हो गई तो मोदी या भाजपा को हराना कोई बड़ी बात नहीं वैसे इसकी शुरुआत कर्नाटक से हो गई मोदी शाह का तिकड़म काम नही आया और भाजपा बुरी तरह परास्त हो गई देश की नजरें तो टिकी रहेगी ही 12 जून के बैठक पर इसके बाद भाजपा की स्वाभाविक वेचैनी बढ़ेगी क्योंकि विपक्षी एकता की दुदुम्भी जो बजेगी वो देर तक सुनाई देगी।