12 मार्च को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में प्रतिमा अनावरण सह भवन उद्घाटन समारोह का किया जाएगा - Newslollipop

12 मार्च को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में प्रतिमा अनावरण सह भवन उद्घाटन समारोह का किया जाएगा

b595b0bd-8488-4d0c-8d1b-bac848ced37b

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- 12 मार्च को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में प्रतिमा अनावरण सह भवन उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसका मुख्य अतिथि माननीय कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्रोफेसर डॉक्टर शशि प्रताप शाही, स्वागतकर्ता -प्रधानाचार्य गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया प्रोफेसर (डॉक्टर) जावैद अशरफ, एवं विनीत प्रधानाचार्य एवं समस्त महिला महाविद्यालय होंगे. उक्त जानकारी कार्यक्रम समन्वयक सह पी आर ओ/ मीडिया प्रभारी जेबीएम कॉलेज, गया डॉक्टर कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही.

उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार समय पूर्वाह्न 11:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ने कहा कि गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण, सावित्री महाजन सभागार ,प्रशासनिक भवन ,विज्ञान भवन एवं शैक्षणिक भवन का उद्घाटन होगी.