12 मई 2024 को प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो को लेकर विपक्ष के तंज पर कड़ाडा प्रहार किया है बीजेपी महिला मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने - Newslollipop

12 मई 2024 को प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो को लेकर विपक्ष के तंज पर कड़ाडा प्रहार किया है बीजेपी महिला मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने

WhatsApp Image 2024-05-10 at 09.36.28

विशाल वैभव,

12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी पटना में रोड शो करने वाले हैं जिसको लेकर विपक्ष कई तरह के तंज कस रहा है जिसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के पटना आगमन से विपक्ष में घबराहट है एक तो उनकी जमीन तीन चरण के चुनाव के बाद खिसकी हुई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के रोड शो के बाद बचे हुए चार चरण के चुनाव के बाद विपक्ष टाय टाय फीस हो जायेगा इसलिए विपक्ष तिलमिला उठा है और उलूल जुलुल बाते कर रहा है। मैडम त्रिपाठी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री का परिवार 140 करोड़ जनता है और इन सबके विकास की बात प्रधानमंत्री करते हैं तो वही विपक्ष को सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। मैडम त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस मतलब गांधी परिवार, राजद मतलब लालू परिवार, सपा मतलब अखिलेश परिवार, टीएमसी मतलब ममता परिवार, जेएमएम मतलब सोरेन परिवार तो यहीं है इनका परिवार। मैडम त्रिपाठी ने स्पष्ट रूप से कहा प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद पटना से पूरा बिहार में ये संदेश जाएगा की प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और पटना की जनता से कितना लगाव है इसलिए इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करने वाले हैं और मैं शुभ्रा त्रिपाठी अपने प्रधानमंत्री जी का बापू की कर्मभूमि मोतिहारी से हार्दिक स्वागत करती हूं, और अपने प्रधानमंत्री जी को ये विश्वास दिलाती हूं की हम सब चंपारण सहित बिहार की महिला पूरी नारी शक्ति से एनडीए के झोली में बिहार की 40 लोकसभा सीट देकर एनडीए के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में सफल योगदान देंगेl