पर्यवेक्षण गृह,पूर्णिया
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया के मार्गदर्शन में पूर्णिया पर्यवेक्षण गृह में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के समापन समारोह में गुरुवार को मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र की शुरुआत की और आवासित किशोरों ,पदाधिकारियों,कर्मचारियों और शिक्षकों को सम्मानित किया । इससे पहले इस साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर की गई जिसमें पर्यवेक्षण गृह के आवासित किशोरों ने नेहरू जी,गांधीजी तथा अन्य महापुरुषों के जीवनी पर भाषण की प्रस्तुति दी । 15 नवंबर को नशा मुक्ति विषय पर चित्रकला और हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 17 नवंबर को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव पर पर्यवेक्षण गृह के आवासित किशोरों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया । 18 नवंबर को पोकसो एक्ट पर जानकारी साझा की गई और इनडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । 19 नवंबर को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । वहीं 20 नवंबर की देर शाम पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के सचिव सुनील कुमार प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद पल्लवी कुमारी,प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया अमरेश कुमार,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुमित प्रकाश,सदस्य किशोर न्याय परिषद पूर्णिया जियाऊर रहमान,नीलिमा शंकर, बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह धर्मेन्द्र कुमार, परिवीक्षा पदाधिकारी पुष्पांजलि,गृह पिता दिनेश कुमार यादव,शिक्षक आफताब आलम,अपर्णा कुमारी,परवेज आलम,अनुपम कुमार,अभिजीत कुमार,कुमारी किरण,सालिक अनवर, प्रियंका सिंह, सृष्टि भारती और अस्मिता भारती उपस्थित रहे।