11 वर्षों से फरहार 50 हजार रूपये का इनामी अपराधी धर्मेंद्र पासवान गिरफ्तार भेजा गया जेल - Newslollipop

11 वर्षों से फरहार 50 हजार रूपये का इनामी अपराधी धर्मेंद्र पासवान गिरफ्तार भेजा गया जेल

WhatsApp Image 2025-04-17 at 6.52.54 PM

प्रेम कुमार ।

परैया थाना क्षेत्र के कमलदह से पुलिस ने 11 वर्ष से फरहार एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराधी के ऊपर ₹50000 का इनाम गया पुलिस द्वारा घोषित किया गया था टिकरी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परैया थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इनामी अपराधी कमलदह स्थित अपने पैतृक घर पर आया हुआ है जिसके बाद वरिय अधिकारी के मार्गदर्शन में तकनीकी माध्यम से सत्यापन कर विशेष दल बनाया गया जिसका नेतृत्व परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने किया साथ ही साथ एसटीएफ के साथ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराधी की पहचान कमालदा निवासी भिखारी पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान उर्फ अमरेंद्र पासवान से हुई है।

जिसकी खिलाफ अक्टूबर 2014 में गनौरी बिगहा गांव में हथियार के बल पर एक घर से लूट की प्राथमिक की दर्ज हैँ दर्ज प्राथमिक के 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैँ जबकि न्याय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है वही गिरफ्तार धर्मेंद्र पासवान उर्फ अमरेंद्र पासवान के खिलाफ परैया थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट की प्राथमिक की भी दर्ज है वर्ष 2002 में फुरहुरिया में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसका धर्मेंद्र नामजद आरोपी है इसके अलावा वर्ष 2012 व 2014 में आर्म्स एक्ट का मामला भी परैया थाना में दर्ज हुआ था।